जहानाबाद, अप्रैल 24 -- अरवल, निज संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के विचार धारा और राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के प्रति पूर्ण निष्ठा जताते हुए उसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें कुर्था विधानसभा प्रभारी सह जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव, बब्लू कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष विनेश भारती, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र राम,राजनाथ राम, श्रवण कुमार सहित दर्जनों पार्टी के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...