हापुड़, नवम्बर 21 -- बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक चौधरी और के.पी.सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.ए.के.कर्दम ने बताया कि ग्राम भूड़गढ़ी धौलाना निवासी तिलक चौधरी और आवास विकास कालोनी हापुड़ निवासी के.पी सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने के कारण इन्हें निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों व पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी इनकी गतिविधियों व कार्यशाली आदि में कोई सुधार नहीं आया। जिस वजह से पार्टी व मूवमेंटहित में दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...