हापुड़, सितम्बर 1 -- हापुड़। बसपा ने एक सप्ताह में दो बार अपना जिलाध्यक्ष बदल दिया है। बसपा ने 22 अगस्त को डा. एके कर्दम को हटाकर हापुड़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया था। अब बसपा ने नवनियुक्त केपी से को हटाकर पुन: डा. एके कर्दम को जिलाध्यक्ष बनाया है। जबकि मेरठ मंडल कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार को नियुक्त किया गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 22 अगस्त को हापुड़ जिलाध्यक्ष डा.एके कर्दम को हटाकर केपी सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया था। केपी सिंह के जिलाध्यक्ष बनने के बाद से ही जिला कमेटी में विरोध शुरू हो गया था। पार्टी हाइकमान तक मामले की शिकायत की है। केपी सिंह पर तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। इसके बाद बसपा सुप्रीमो ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह बाद ही केपी सिंह को हटा दिया। तीन बार से लगातार बसपा के जिलाध्यक्ष...