नोएडा, नवम्बर 27 -- राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल छह दिसंबर को आयोजन होगा गौतमबुद्ध नगर में बसपा सुप्रीमो के आने पर असमंजस नोएडा। विशेष संवाददाता राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर बसपा के छह दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। इसमें शामिल होने वाले मुख्य अतिथियों में गुरुवार को दो नामों की घोषणा हो गई। जिला संगठन के अनुसार कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद शामिल होंगे। हालांकि, पार्टी सुप्रीमो मायावाती के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर असमंजस है। सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर छह दिसंबर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के पर बहुजन समाज पार्टी बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिए छह मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...