गोपालगंज, मई 21 -- हथुआ,एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को गांधी आश्रम, हथुआ में एकदिवसीय समीक्षा बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और चुनावी रणनीति पर चर्चा करना था। सम्मेलन के मुख्य अतिथि बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद ई. रामजी गौतम ने कहा कि अब बिहार को जाति, धर्म और झूठे वादों की राजनीति से मुक्त करने का समय आ गया है। बहुजन समाज पार्टी ही बाबा साहब आंबेडकर के संविधान की सच्ची रक्षक है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा में बसपा का डंका बजेगा। प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस सिर्फ सत्ता की राजनीति करती हैं, जबकि बसपा समाज के मूलभूत बदलाव के लिए संघर्ष करती है। उ...