भभुआ, नवम्बर 6 -- संविधान को अन्य पार्टी बदल देंगी,आरक्षण का पूरा लाभ गरीबो को नही मिलेगा शहर के हवाई अड में आयोजित बसपा की चुनावी सभा में राष्ट्रीय संयोजक ने कही भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के हवाई अड में गुरुवार को आयोजित बहुजन समाज पार्टी की चुनावी सभा में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने कहा कि हमारे साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी को सुनने के लिए पहुंचे सभी लोगो का आभारी हुं। विधानसभा चुनाव में बसपा ने प्रत्याशियो को मैदान में उतारा हैं,सभा में आए लोग जी जान से लगे हैं,आपसभी से अपील हैं कि प्रत्यशियो को जीताकर विधानसभा पहुंचाए। दलित ,आदिवासी में जन्में महापुरुषो छत्रपति साहु महाराज ,डा.भीम राव अम्बेडकर का नमन करते हुए उनके बताए गए मार्गो पर चलने का काम कर रहा हुं। राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि बसपा अकेले चुनाव लड़ रह...