भभुआ, नवम्बर 6 -- संविधान को अन्य पार्टी बदल देंगी,आरक्षण का पूरा लाभ गरीबो को नही मिलेगा शहर के हवाई अड में आयोजित बसपा की चुनावी सभा में राष्ट्रीय संयोजक ने कही भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के हवाई अड्डा मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने भीड़ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने चुनाव में सभी सीट से प्रत्याशी उतारा है। कार्यकर्ता जीत के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर सभी को लाभ मिलेगा। दलित, आदिवासी परिवार में जन्में महापुरुषों छत्रपति साहु महाराज, डॉ. भीम राव आंबेडकर को नमन किया और कहा कि इनके बताए मार्ग पर चलने का काम कर रहा हूं। केन्द्रीय प्रभारी रामजी गौतम व लालजी मेधांकर ने कहा कि एनडीए सरकार जनविरोधी नीतियों पर...