बिजनौर, अगस्त 8 -- स्योहारा रोड हाजी जियाउद्दीन अंसारी के निवास पर बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय संयोजक मुनक़ाद अली का कार्यकर्ताओं स्वागत किया। बसपा ज़िला अध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ पिंटू की अध्यक्षता एव मंडल कोऑर्डिनेटर नाज़िम अलवी के संचालन मे बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में बोलते हुए मुनक़ाद अली ने केंद्र सरकार की नीतियों पर बोलते हुए कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय से त्रस्त है। अल्पसंख्यकों और दलितों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार एक बार फिर से बनेगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद गिरीश चंद्र, पूर्व प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन अंसारी, ज़िला इंचार्ज नाज़िम अलवी, मंडल कोऑर्डिनेटर रणंजय सिंह, मंडल...