बक्सर, जून 21 -- जुटी भीड़ रामजी गौतम ने कहा कि बिहार की जनता अब ठगी नहीं जाएगी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भागीदारी दर्ज कराई फोटो संख्या- 24, कैप्सन- शनिवार को नगर भवन में बसपा प्रभारी अनिल कुमार को माला पहना स्वागत करते कार्यकर्ता। बक्सर, निज संवाददाता। नगर भवन में और राजपुर प्रखंड में बसपा की ओर से आयोजित संगठनात्मक समीक्षा बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भागीदारी दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी के बूथ स्तर तक विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीतिक तैयारी को धार देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर ई. रामजी गौतम थे। उनके साथ केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, उमाशंकर गौतम सहित विशिष्ट अतिथियों में दिलीप कुमार, अभिमन्य...