अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक मंगलवार को रामघाट रोड सिटी एंकलेव में हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम एडवोकेट ने कहा कि नौ अक्टूबर को लखनऊ में बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर पार्टी का कार्यक्रम होने वाला है। जिसमें बहुजन समाज की ताकत का भी प्रदर्शन होगा। मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल के मुख्य प्रभारी विक्रम सिंह ने मंडल की सातों विधानसभाओं की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आह्वान पर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है। काफी संख्या में कार्यकर्ता बसों, ट्रेनों एवं निजी वाहनों से लखनऊ पहुंचने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह रैली 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद सिद्ध होगी। जनता आज भी बसपा के सुशासन के दिन...