वार्ता, अक्टूबर 16 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी ने स्मारकों के रखरखाव पर टिकटों से प्राप्त धनराशि खर्च किए जाने को लेकर मौजूदा योगी सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है कि विरोधियों को यह रुख पसंद नहीं आएगा, क्योंकि उनके स्वभाव और चरित्र में राजनीतिक ईमानदारी का साहस नहीं है। बसपा की राजनीति खुली किताब व पूरे तौर से पाक-साफ है तथा नीले आसमान के नीचे खुल कर समर्थन या विरोध की 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' की राजनीति पसंद है, जो कि जग-जाहिर है। मायावती ने बसपा की सर्वजन हितैषी, आत्म-सम्मान और स्वाभिमान की राजनीति को और मजबूत करने के लिए लोगों से अपील की कि वे 15 जनवरी को उनके जन्मदिन पर आर्थिक सहयोग की परंपरा को जारी रखे...