लखनऊ, अक्टूबर 19 -- यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने सत्ता में कमबैक के लिए रविवार को एक हफ्ते में दूसरी बड़ी बैठक की। इस दौरान उनके भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी मौजूद रहे। इस दौरान मीटिंग शुरू होने से पहले आकाश आनंद ने अपनी बुआ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बसपा प्रमुख मायावती चुनावी मोड में नजर आ रही हैं। 9 अक्तूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि में महारैली कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। इसके बाद बसपा संगठन में फेरबदल करते हुए हर मंडल में दो-दो टीमें लगाईं। एक टीम मंडल स्तर पर और दूसरी टीम स्थानीय स्तर काम देखने के लिए लगाया। इसके बाद 16 अक्तूबर को मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में मीटिंग की। हालांकि इस बैठक में आकाश आनंद की तब...