मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर शनिवार को एसआईआर अभियान के तहत बसपा मंडल कार्यालय में मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व सांसद गिरीश चंद्र रहे। गिरीश चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लागू किए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रत्येक पदाधिकारी को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बूथों पर बीएलओ द्वारा कितने नए वोट बनाए गए हैं और उनका पूरा विवरण पार्टी के बीएलए के माध्यम से प्राप्त करना अनिवार्य है। बूथ मजबूत होंगे तभी 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ बूथ सशक्तिकरण अभिया...