बरेली, मई 28 -- बहुजन समाज पार्टी बरेली मंडल की समीक्षा बैठक मंडल कार्यालय तुलसीनगर में हुई। मीटिंग में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने चारो जिलों की जिला कमेटियों सभी विधानसभा की सेक्टर और बूथ कमेटियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी कुछ शेष कार्य रह गया है उसे समय से पूरा करें। मीटिंग में दूसरे मुख्य अतिथि कई प्रदेशों के प्रभारी रहे नरेश गौतम ने अपने विचार रख पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य कोऑर्डिनेटर रणबीर सिंह कश्यप, जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह, पंकज कुरील, उदयवीर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...