कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता ओसा में स्थित बसपा कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक थी। मंडल कोआर्डिनेटर का इस बैठक में विरोध करने के लिए युवा पहुंच गए। नारेबाजी शुरू हुई तो स्थिति तनातनी की बन गई। जिलाध्यक्ष के सूचना देने पर कार्यालय पहुंची पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में ले लिया है। बसपा की गुरुवार को पार्टी कार्यालय में बैठक थी। मुख्य अतिथि बसपा के प्रयागराज व वाराणसी के मंडल कोआर्डिनेटर विनोद बागड़ी रहे। बैठक शुरू होते ही एक चार पहिया वाहन से पहुंचे युवाओं ने मंडल कोआर्डिनेटर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही आरोप लगााय कि मंडल कोआर्डिनेटर भाजपा से मिले हुए हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बाहर कर रहे हैं। इतना ही नहीं नारेबाजी भी शुरू कर दी। इससे बैठक में मौजूद कार्यक्रम आक्रोशित हो गए। तनातनी की स्थि...