महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बसपा जिलाध्यक्ष नारद कुमार राव की अध्यक्षता में एक मैरिज हाल में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी डॉ. विजय प्रताप, मुख्य मंडल प्रभारी रामसूरत चौधरी, सुरेश कुमार गौतम, कमलेश कुमार गौतम, हरिप्रकाश निषाद, दीपलाल भारती, तबारक हुसैन मौजूद रहे। इस दौरान सेक्टर व बूथ की मजबूती पर जोर दिया गया। पूर्व एमएलसी डॉ. विजय प्रताप ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सेक्टर व बूथ को मजबूत करना होगा। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के बल पर ही बसपा सरकार बनाना है। बसपा ने अपने कार्यकाल में सर्व समाज का मान बढ़ाने काम किया। ऐसे में आम जनता के दिमाग से बसपा अभी भी कायम है। इस अवसर पर बाल मुकुंद राजभर, लालजी पांडेय, रमेश गौतम, जितेन्द्र गौतम, अनिल कुमार गौतम, नीरज गौतम, रामानंद गौतम, नंदू प्...