संभल, फरवरी 3 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर ग्राम बारीपुर भमरौआ में एक अहम बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारी विजय सिंह, मुरादाबाद मंडल प्रभारी हरद्वारी लाल गौतम और जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एडवोकेट सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से सर्व समाज त्रस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के कारण जनता परेशान है और अब बसपा की नीतियों को याद कर रही है। बसपा नेता रफत उल्ला उर्फ़ नेता छिददा ने कहा कि 2027 में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और बहन कुमारी मायावती पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी। बैठक की अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने की, जबकि संचालन विधानसभा अध्यक्...