अमरोहा, जून 14 -- शुक्रवार को बसपा जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह एडवोकेट के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पार्टी के मुरादाबाद, मेरठ व सहारनपुर मंडल के प्रभारी जाफर मलिक ने कहा जनता मौजूदा सरकार की कार्यशैली व नीतियों से त्रस्त आ चुकी है। दावा किया कि आने वाला समय बसपा का होगा। सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने में जुट जाएं। पार्टी नीतियों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। कहा कि पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती का आगामी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना तय है। जिला प्रभारी प्रोफेसर ओमकार सिंह व जिलाध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान विधानसभा प्रभारी सतेंद्र प्रधान, ओमपाल सिंह, चंदू पाल, भीम सिंह, कमल सिंह आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...