कोडरमा, जून 12 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हुसैनाबाद शिवपूजन मेहता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश अम्बेडकर ने की। बैठक में मुख्य रूप से संगठन पर मजबूत करने पर बल दिया गया । साथ ही साथ कोडरमा में माइका, ढिबरा की समस्या, मजदूरों को वेतन , शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर लोगों ने बाबा साहेब व कांशी राम के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बैठक में संतोष रविदास, जिप सदस्य मनोज दास, सुनील दास, मुंशी यादव, बंशी यादव, प्रमोद कुमार, साहिल अंसारी, अब्दुल खान समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...