भभुआ, नवम्बर 2 -- कहा, इस रणनीति से हर मतदान केंद्र पर जीत दर्ज करना होगा आसान बैठक में ग्रामस्तर की समितियों के कार्यकर्ताओं से वार्ता का लिया निर्णय (पेज चार) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर की पश्चिमी सीमा पर स्थित एक होटल में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई। बैठक में पार्टी प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने भी भाग लिया। बैठक में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की रणनीति तैयार की गई। इस नीति पर ग्राम स्तर की समितियों के कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनके विचार को शामिल करने की सहमति बनी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस रणनीति से उन्हें हर मतदान केंद्र पर जीत दर्ज करना आसान होगा। बैठक के संबंध में पूछने पर विकास सिंह ने कहा कि यह औपचारिक बैठक नहीं, बल्कि पार्टीजनों से मिलने-जुलने का अवसर है। उन्होंने बताया कि यह...