बक्सर, जून 7 -- पैनल ---- फोटो संख्या-10, कैप्सन- शनिवार को ब्रह्मपुर विधानसभा में बसपा द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेते जिलाध्यक्ष संतोष गौतम व अन्य। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। ब्रह्मपुर विधानसभा बहुजन समाज पार्टी की बैठक का आयोजन शनिवार को ऊपरी गरहथा में किया गया। अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष गौतम ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के के रूप में प्रदेश महासचिव लालजी राम, जेपी यादव, शिवबाहादुर पटेल मौजूद रहे। इस दौरान बसपा प्रभारी महावीर यादव ने कहा कि ब्रह्मपुर विधानसभा मे संगठन बहुत ही मजबूत हो गया है और सभी साथी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मजबूती से तैयार है। इसके लिए गांव-गांव संपर्क भी किया जा रहा है। बैठक के मुख्य रूप से विनोद विद्यार्थी, शिवशंकर रजक, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष बंटी राव, रामस्नेही पासवान, रामाशीष राम, घुरहू राम, विनोद कुमार, ...