बिजनौर, सितम्बर 22 -- बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में 9 अक्टूबर को लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक में आयोजित होने वाली महारैली को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के निर्देश दिए। सोमवार को जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राज्यसभा एवं राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली ने कहा कि कार्यकर्ता वाहनों की सूची, प्रतिभागियों की सूची और प्रचार सामग्री का पूरा खाका पहले से तैयार रखें। प्रत्येक वाहन पर फ्लेक्सी व पहचान तख्ती लगाई जाएगी और बीवीएफ के दो साथी वाहनों के साथ रहेंगे। एक अक्टूबर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रचार वाहन चलाए जाएंगे, जो हैंडबिल और पंपलेट वितरित करेंगे। रैली स्थल पर निर्...