बलिया, अप्रैल 10 -- रसड़ा। बसपा की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को स्थानीय एक मैरिज हॉल में हुई। इसमें सेक्टर कमेटियों की गठन के लिए समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा ने कहा कि बूथ कमेटी के गठन का कार्य जल्द ही पूरा करना है। उन्होंने 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को धूमधाम के साथ मनाने की अपील की। इस मौके पर आजमगढ़ मंडल के मुख्य प्रभारी डॉ. इंदू चौधरी, हरिश्चंद्र गौतम, अरविंद, हीरालाल कौशल, ओमप्रकाश भारती, नंदलाल, विस अध्यक्ष धनंजय भारती, अमरेश कुमार, पप्पू कुमार, राजू कुमार, सुदेश कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार, परशुराम चौहान, रामनिवास, साहब राजभर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...