नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर आज राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की एक बड़ी रैली होने जा रही है। पार्टी ने इस आयोजन के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आने वाले चुनावों से पहले अपनी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। कांशीराम स्मारक स्थल पर गुरुवार सुबह से कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान गीतापल्ली मोड़, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ, बंगलाबाजार, पुराना जेल रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।इधर से जाएं * कानपुर मार्ग/आलमबाग/पारा की तरफ से आने वाला यातायात बौद्ध विहार (बदनाम लडडू) मार्ग अथवा आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया आलमबाग चौराहा अथवा पिकेडली तिराहा होते हुए जाएगा। * बंगलाबाजार पुल चौराहा से गीतापल्ली मोड़, काशीराम स्मारक स्थल, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहे...