हरिद्वार, जनवरी 30 -- बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल चौधरी ने निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन पर जिलाध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को हटाकर आदेश कुमार को जिलाध्यक्ष बनाया है। राजदीप मैनवाल को महासचिव की जिम्मेदारी दी है। लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद अली ने कहा कि आज पार्टी मिशन और राजनीति से दूर होती जा रही है। न तो राजनीति हो रही और न ही मिशन को आगे बढ़ा रही है। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जनता के बीच में नहीं जाना भी प्रमुख कारण है। यही कारण है कि निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...