महाराजगंज, अक्टूबर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बसपा की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक नगर के एक मैरेज हाल में हुई। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी सुरेश कुमार गौतम तथा विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी हरिप्रकाश निषाद और वीरेन्द्र कुमार रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारद कुमार राव ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन ने किया। इस दौरान एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार गौतम ने कहा कि 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर जिलेभर के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सहयोग के लिए वह सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक पहुँचकर पार्टी की नीतियों, विचारधारा और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना ह...