भभुआ, अक्टूबर 3 -- रामपुर प्रखंड के भितरीबांध, इब्राहिमपुर, बाराडीह गांव में की सभा बसपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को किया आह्वान (सत्ता संग्राम) रामपुर, एक संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड के भितरीबांध, इब्राहिमपुर, बाराडीह गांव का दौरा कर नुक्कड़ सभा की। पार्टी के प्रदेश महासचिव व जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कार्यकर्ताओं को बसपा की जीत सुनिश्िचित करने का आह्वान किसर अरध्ेी कहर कि अब कमर कसकर चुनाव मैदान में उतरने का समय आ गया है। अगर हम बूथ जीत लेते हैं, तो विधानसभा चुनाव भी जीत लेंगे। भभुआ विधानसभा प्रभारी पीतांबर कुमार ने कहा कि पार्टी दबे-कुचलों के विकास के लिए संघर्ष करती रही है। दलित-वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए हम आंदोलन करते हैं। अन्य वक्ताओं ने कहा कि हम बरसाती मेढक न...