लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती पांच साल बाद उसी स्थान पर एक बार फिर कांशीराम की पुण्यतिथि 9 अक्तूबर को रैली कर ताकत दिखाने जा रही हैं। प्रदेश के 18 मंडलों के कोआर्डिनेटरों को रैली में अपने-अपने मंडलों से कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस रैली में मायावती के साथ उनके भतीजे व राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भी मंच पर मौजूद रहेंगे। बसपा सुप्रीमो ने रविवार को लखनऊ स्थिति पार्टी कार्यालय में मंडलीय कोआर्डिनेटरों, जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें संगठन विस्तार और बूथ गठन प्रगति की समीक्षा के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि वर्ष 2021 की तरह कांशीराम की पुण्यतिथि पर वीआईपी रोड पर स्थित 'मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पुण्यतिथि...