भभुआ, नवम्बर 15 -- जनता दल से जगदानंद के सामने उतरे राजनारायण तीसरे स्थान पर रहे मालती गुप्ता, रामप्रताप सिंह कुशवाहा, बुच्चुन की ललकार भी बेकार रही रामगढ़, एक संवाददाता। इस सीट से जीत का सपना साकार करने को बसपा ने कई धुरंधरों को आजमाया, लेकिन जीत का परचम सतीश ने लहराया। वर्ष 1990 में जनता दल के दिग्गज नेता जगदानंद सिंह के सामने पहली बार बसपा के राजनारायण राव उतरे और चुनावी नतीजे में तीसरे स्थान पर रहे। तब दूसरे स्थान पर कांग्रेस की प्रभावती सिंह रही। वर्ष 1995 के चुनाव में बसपा के राजनारायण राव दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद के 14 वर्षों में हुए लगातार चार चुनावों में नेताओं के लिए बसपा रनर रही। रामगढ़ के किले को फतह करने के लिए वर्ष 2000 में बसपा ने कैमूर की पहली जिप अध्यक्ष मालती गुप्ता पर दांव लगाया। फरवरी 2005 में इसरार खान ने ताल ठोंका।...