सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- क्षत्रिय सभागार में जिला सहकारी बैंक की 67वीं शासी निकाय की बैठक मंत्री ने कहा, प्रदेश की बंद हुई छह हजार सहकारी समितियां बहाल हुई सुलतानपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा सरकारों ने जिला सहकारी बैंकों को लूट का अड्डा बना रखा था। इसके कारण बैंक के पूरी तरह से वित्तीय घाटे में था,प्रदेश की 50 बैंकों में से 16 बैंकों में आरबीआई ने ताले लटका दिए थे। ऐसे में किसानों का जमाधन वापस नहीं हो पा रहा था। भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि बंद हुई बैंकों में से 14 बैंके लाभ में आ गई है, बंद हुई 6 हजार सहकारी समितियों के बहाल होने से 6700 समितियां पुनर्जीवित हैं,जिससे अब किसान...