लखनऊ, जुलाई 20 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रविवार को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जरूरत के आधार पर उत्तराखंड संगठन में बदलाव भी किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पूरे तन, मन, धन से जुट जाएं। उत्तराखंड सरकार जनहित के मुद्दों पर ध्यान बांटने के लिए धर्म की आड़ में संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करती रहती है। मायावती ने बैठक में कहा कि पार्टी कमेटी गठन के काम के लिए जमीनी स्तर पर पूरी सक्रियता अति-जरूरी है, ताकि उस दौरान स्थानीय लोगों से भी मिल कर सरकारी उपेक्षा व उदासीनता के कारण उनकी विभिन्न समस्याओं से भी अवगत हुआ जाए। उत्तराखंड राज्य की दुखी व त्रस्त जनता को लगे कि उनके दुखों में उनका कोई साथी है। सरकार बनने पर...