चंदौली, मई 22 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में बीते दिनों हुई हत्याकांड मामले में बसपा का प्रतिनिधिमंडल मंडल बुधवार मृतक बादशाह खान के परिजनों से मिला। इस दौरान परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया। साथ ही साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार सलाखों के पीछे डालने की मांग किया। बसपाजनों ने मृतक के परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। वही सरकार से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग भी किया। ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा भाजपा सरकार में अपराध चरम पर हैं। हत्या, लूट, अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। प्रदेश सरकार ऐसे अपराधों को नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल साबित हो रह...