हाथरस, अक्टूबर 27 -- जनपद हाथरस की विधानसभा 78 सुरक्षित की बैठक बाईपास स्थित एक होटल पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मंडल के प्रभारी रणवीर सिंह कश्यप मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाथरस राजकपूर ने की। श्री कश्यप ने बहन जी द्वारा दिए गए दिशा - निर्देशों को पदाधिकारियों को बताया और कहा सर्व समाज के भाइयों के बीच में जाकर उनसे भाईचारा कायम करना है। तथा उनको बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराना है। विधानसभा के हर बूथ पर जाकर के बूथ के पदाधिकारीयो को एवं सम्मानित बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों को यह बताना है कि बहन कुमारी मायावती सर्व समाज के सम्मान में खड़ी है। और वह जनता की हर जरूरत पर अमल करके कसौटी पर खरा उतरेंगी। जैसे की पूर्व में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती की सरकार को लोग याद करत...