हापुड़, मई 31 -- हापुड़ संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बसपा जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के कर्दम के नेतृत्व में डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद से मिला। धौलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव नाहल में पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाए, निर्दोषों पर कार्रवाई न की जाए। शनिवार को बसपा के जिलाध्यक्ष डा.ए.के.कर्दम, पूर्व मुख्य कोआॅर्डिनेटर सतीश प्रधान, धौलाना विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रत्याशी वाशिद प्रधान मे डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि धौलाना विधानसभा के मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नाहल में शहीद पुलिसकर्मी के शहीद होने पर उन्हें और ग्रामीणों को गहरा दुख है। इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएं। उन्होंने मांग की कि...