एटा, नवम्बर 5 -- बसपा के पदाधिकारियों की बैठक मारहरा विधान सभा क्षेत्र में आयोजित की गई। इसमें सेक्टर बूथ कमेटी की समीक्षा, पुनर्गठन, बसपा की गतिविधियों को अंतिम कार्यकर्ता तक पहुंचाने पर बात हुई। मण्डल कॉर्डिनेटर राजू राम रतन, बामसेफ सह संयोजक प्रतिनिधि बृजेश कुमार, विजय भारतीय ने उपस्थित सभी सम्मानित साथियों से डोर टू डोर जनसंपर्क कर बीएसपी के मिशन कारवां को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया। पार्टी से जुड़े सभी कार्यों को निष्ठा भाव से तन मन धन समर्पित कर पूरा करने के लिए कहा। यदि दलित शोषित वंचितों की उचित भागीदारी और शासन सत्ता स्थापित करनी है तो हम सभी को बसपा को मजबूत करना होगा। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष राधेश्याम, विजय भारतीय, बृजेश कुमार, सत्यभान, मुन्नी देवी, अजय कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में बीएसपी कार्यकर्ता मौजूद...