शामली, नवम्बर 8 -- शामली। शनिवार को कस्बा बनत स्थित के संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का एक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिला इकाई शामली बहुजन समाज पार्टी व तीन विधानसभा कैराना, शामली, थाना भवन के पदाधिकारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी संदीप कुमार, जिलाध्यक्ष वीरपाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर घर जाकर लोगों को जागरूक करना है। 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है और बसपा सुप्रीमो मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। सभा की अध्यक्षता डा. ब्रजपाल सिंह पाल, सभा का संचालन विक्रांत बर्मन ने किया। इस अवसर पर ताहिर राणा, हरपाल कश्यप, विनोद कुमार, जनेश्वर प्रसाद, हरिओम गौतम, प्रदीप कुमार, हरवीर सिंह, अजय कुमार, अनीस अंसारी, सुशील कुमार, अनिल कुमार, बृ...