संभल, सितम्बर 29 -- बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संभल जिले के 14 वें स्थापना दिवस को चौधरी सराय स्थित रफत उल्ला उर्फ नेता छिद्दा के आवास पर मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर जिले के गठन की वर्षगांठ का जश्न मनाया गया और जिले के ऐतिहासिक महत्व को याद किया गया। बसपा नेताओं ने कहा कि संभल को एक अलग जिला बनाने का श्रेय बसपा सुप्रीमो मायावती को जाता है। उनके शासनकाल में ही संभल को स्वतंत्र जिला घोषित किया गया था। जो आज यहां के लोगों के गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक बन चुका है। रफतउल्लाह ने कहा कि पार्टी ने हमेशा दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के हक और सम्मान के लिए संघर्ष किया है, और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि संभल का जिला बनना बसपा की दूरदर्शी राजनीति और सामाजिक न्याय की सोच का परिणाम है। इस मौके पर बसपा जिलाध्य...