मुरादाबाद, जनवरी 15 -- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70वां जन्मदिन गुरुवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिला। विधानसभा क्षेत्र के बसपा कार्यकर्ता विधानसभा प्रभारी आर.पी. गौतम के नेतृत्व में नगर स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर आर.पी. गौतम ने कहा कि मायावती को "आयरन लेडी" के नाम से जाना जाता है और उनका शासनकाल सुशासन, कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक न्याय का प्रतीक रहा है। उन्होंने गरीब, पिछड़े, दलित एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और मायावती के दीर्घाय...