शामली, फरवरी 15 -- उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर मंडल ओपी सिंह ने चीनी मिल थानाभवन से बसन्त कालीन गन्ना बुवाई के लिए किसानों को जागरूकता किया और प्रचार प्रसार अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गांव गांव में नई एवं उन्नतिशील गन्ना खेती तथा नई गन्ना प्रजातियों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करेगी। विभागीय अधिकारियों और फील्ड स्टाफ तथा किसानो को जागरूक करते हुए उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि ये बसन्त कालीन गन्ना बुवाई के लिए सबसे उत्तम समय है तो इसमें अधिकतम गन्ना बुवाई का कार्य संपन्न कर लिया जाय। कहा कि गन्ना प्रजाति को.0238 बीमार हो गई है, इसमें लाल सड़न रोग आ गया है। इसलिए इसकी बुवाई अब नहीं की जानी चाहिए। बल्कि इसके स्थान पर को.0118, को लख.16202, को.13235, को.15023, को लख.14201 व को शा.17231 आदि प्रजातियों की बुवाई किसान भाई करे...