अंबेडकर नगर, मई 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बसंतकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अप्रैल लेकर मई का प्रथम पखवारा ठीक माना जाता है। उन्नतिशील प्रजातियों का चयन एवं वैज्ञानिकों की सलाह से अच्छा उत्पादन किसान प्राप्त कर सकते हैं। उन्नतिशील गन्ना प्रजाति के चयन के साथ बुवाई करने के पूर्व बीजोपचार करना बहुत ही आवश्यक होता है। कृषि विज्ञान केन्द्र पांती के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. शिवम ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि इस समय वुवाई की जाने वाली अच्छी प्रजातियों में कोशा 5011, कोशा 767 एवं कोशा 8436 के अतिरिक्त क्षेत्रीय गन्ना मिलों के की ओर से संस्तुत प्रजातियों की बुवाई किसान सकते हैं। खेत की तैयारी के समय गोबर की सड़ी हुई खाद 40 से 50 कुंटल प्रति एकड़ जब कि रासायनिक खाद के रूप में 60 किलोग्राम नाइट्रोजन, 20 किलोग्राम फास्फोरस तथा 20 किलोग्राम पोटाश ...