प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता पंचायती राज विभाग के बसनैता में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र को अब मॉडल प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, बीडीओ, एडीओ को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के कैंप कार्यालय में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के मंडलीय प्रशिक्षण को लेकर क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। इसमें इस बात पर निर्णय लिया गया। बैठक में उप निदेशक पंचायत सतीश कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के तहत महत्वपूर्ण घटकों की जानकारी, पंचायत कल्याण कोष, स्वच्छ भारत मिशन, कम्प्यूटर उपकरण की जानकारी, एलएसडी प्रशिक्षण, ओरिएंटेसन, ओएसआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्र...