बदायूं, अक्टूबर 22 -- मिनीकुंभ मेला ककोड़ा से गंगा की कटरी आबाद और गुलजार होने लगी है। गंगा की कटरी पर तंबुओं का शहर बसने लगा है। मेला ककोड़ा में जोरशो से तैयारियां चल रही हैं। मेला ककोड़ा में दिन प्रतिदिन सुविधा-संसाधन एवं रौनक बढ़ती जा रही है। टैंट पहुंच गया है और तंबुओं के लगने का कार्य शुरू हो गया है। वहीं बिजली और पेयजल की टीमें भी पहुंची हैं। इसके अलावा झूला और तमाशा लगाये जा रहे हैं। मंगलवार को गंगा की कटरी गुलजार दिखी है। यहां मिली कुंभ मेला ककोड़ा में जोर जोर से तैयारी शुरू हो गई है। मेले में अधिकारी तैयारियों में लगे हैं और झूला-तमाशा वाले पहुंचने लगे हैं। दाग बेलन कर टेंट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बाल सिटी बाउंड्री बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है। सबसे पहले कोतवाली परिसर की बाउंड्री कर तंबू लगाए जाएंगे। जिसे पुलिस ब...