वाराणसी, नवम्बर 26 -- बड़ागांव (वाराणसी)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसनी में मंगलवार को प्रधान अमलेश पटेल ने नारी सम्मान प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत सुमन उपाध्याय को एक दिन के लिए प्रधान घोषित किया। सुमन उपाध्याय ने ग्राम सचिवालय में एडीओ पंचायत सुनील सिंह की मौजूदगी में चार्ज संभाला और कार्य शुरू किया। उन्होंने पंचायत में लोगों की सुनवाई की। इस दौरान नवविवाहिता खुशबू पाल ने शौचालय न होने की लिखित शिकायत की, जबकि करिममुल्ला ने कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। सुमन उपाध्याय ने वीडीओ राम अचल सिंह को कुटुंब रजिस्टर की नकल तुरंत बनाने और खुशबू पाल को शौचालय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एक दिन की प्रधान ने उपस्वास्थ्य केंद्र, अमृत सरोवर तालाब, साधन समिति (बी-पैक्स) का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय दल्लूपुर में बच्चों को टाई,...