सहरसा, अगस्त 18 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बसनही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगवार गांव स्थित ध्रुव सिंह के बगीचे से करीब 27 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्लास्टिक के फल रखने वाले दो कारेट से 375 एमएल की लगभग 72 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। उन्होंने कहा कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात शराब कारोबारी पर मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...