मऊ, अक्टूबर 12 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना हलधरपुर क्षेत्र अंतर्गत पैर फिसलने से बसनही नाले में गिरने पर 51 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम मजदूर का शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर मजदूर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर ग्राम पंचायत निवासी 51 वर्षीय संजय राजभर नहाने के लिए गया था। इस दौरान अचानक पैर फिसलने के बाद वह बसनही नाले के गहरे पानी में डूब गया। घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से मजदूर का शव नाले के अंदर के निकाला गया। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुआ कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। उधर घटना की सूचना पाते ही हलधरपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच ग...