मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- आलमनगर एक संवाददाता । प्रखंड अंतर्गत बसनवाड़ा पंचायत के अधिकांश वार्डों में नल का जल लोगों के हलक तक नहीं पहुंच रही है। जिससे पंचायत के आम लोग विवश होकर चापानल से आयरण युक्त पानी पीते हैं। हालांकि कुछ लोग निजी पानी प्लांट से पानी खरीद कर उपयोग करते हैं। सरकार द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना का आम लोगों क ो लाभ नहीं मिल रहा है। हैरत की बात यह है कि साल 2020 के करीब प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के कई वार्डों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों की लागत से जल मीनार बनाने का काम शुरु कराया गया। नल-जल योजना पूरा होने के बावजूद अधिकांश जल मीनार से शुद्ध व स्वच्छ जल की आपूर्ति नहीं हो सकी है। जिसमें आमलोगों ने विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवार मान रहे हैं। बसनवाड़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी से मिली जानकारी अनुसार ...