समस्तीपुर, जून 19 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय थाने के बसढिया गांव के वार्ड संख्या सात निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र ज्योति रंजन उर्फ छोटू (18) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ज्योति रंजन का शव अपने ही घर में फंदे से झूल रहा था। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ नागेंद्र सिंह के घर जुट गई थी। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया। मृतक के पिता नागेंद्र सिंह ने बताया कि इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र ज्योति दो भाइयों में छोटा था तथा घर पर रहकर ही पढ़ाई करता था। ज्योति की मां अपनी बहन के यहां गई थी। घर में बस पिता-पुत्र ही थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात करीब दस बजे में खाना खाने के बाद ज्योति रंजन घर के भीतर सोने चला गया था तथा वे बाहर...