देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बसडीहा गांव में फोरलेन निर्माण के लिए तीसरे दिन भी घर गिराने की कार्रवाई जारी रही। प्रखंड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में फोरलेन निर्माण कंपनी के अधिकारियों के निर्देश पर घर गिराए गए। जैसे ही प्रशासनिक टीम और पुलिस गांव में पहुंचे, घर मालिक अर्जुन कुमार मंडल और उनके परिवार के सदस्य घर के सामने खड़े होकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्होंने कहा कि यह घर उनके परिवार की आजीविका और रहने का एकमात्र साधन है। हालांकि, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने लगभग एक घंटे तक घर मालिक और ग्रामीणों को समझाया कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश और फोरलेन निर्माण परियोजना के तहत की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप ही ...