औरंगाबाद, जनवरी 29 -- सदर प्रखंड के फेसर मध्य विद्यालय बसडीहा कला में बुधवार को बाल विवाह, दहेज प्रथा व समाजिक बुराइयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य कौशल किशोर के द्वारा पुरस्कार दिया गया। प्रथम स्थान शिवानी कुमारी ने प्राप्त किया। इसी तरह द्वितीय स्थान सिमरन कुमारी एवम तृतीय स्थान सौरभ कुमार ने प्राप्त किया। विजेताओं को शिल्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति स्वयं, परिवार एवं समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर अखिलेश कुमार भारती, अनीता देवी, सुशील कुमार, संतोष कुमार, श्रीनिवास शर्मा, मनीष कुमार, संगीता देवी, मोनिका, परमिला सिंह, चन्दन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...