औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- उत्तर कोयल मुख्य नहर के बसडीहा कैनाल से निकलने वाले आरती जलवाहा की जीर्णोद्धार की मांग स्थानीय किसानों ने की है। यह जलवाहा रामपुर, सोनबरसा, लभरी, रसूलपुर, आरती सहित आसपास के कई गांवों के खेतों की सिंचाई का मुख्य साधन है, लेकिन वर्तमान में यह जलवाहा जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच चुका है। किसानों का कहना है कि बरसात के दिनों में भी जलवाहा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, जिससे खेती पर प्रतिकूल असर पड़ता है। रामपुर गांव के किसानों ने बताया कि विभाग वर्तमान में गांव के पिंड से होकर एक नया जलवाहा निकालने की योजना बना रहा है, जो आरती जलवाहा में मिलने वाला है। उन्होंने इस प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांव के पिंड से होकर जलवाहा निकालने से सिंचाई की सुविधा में कोई सुधार नहीं होगा, बल्कि ग्रामीणों की समस...